Monday, 1 January 2018

Dulhan ki Bridal Mehndi / Fashionable Mehndi.


!! दुल्हन की ब्राइडल मेंहदी/फैशनेबल मेंहदी !!

आज दुल्हन के लाल जोड़े में उसे..... 

उसकी सहेलियों ने सजाया होगा,

मेरी जान के गोरे हाथों को मेहन्दी से सजाया होगा,

बहुत गहरा चढा होगा मेहन्दी का रंग...
उस मेहन्दी में उसने मेरा नाम छुपाईया होगा,

रह रह कर रो पडी होगी........
जब उसको मेरा ख्याल आया होगा,
खुद को देखा होगा जब आईने में......
तो अकस मेरा भी नज़र आया होगा,

बहुत प्यारी लग रही है वो आज,
देख कर उसको चाँद भी शरमाया होगा....
आज मेरी जान नें फिर.......
अपने माँ-बाप की इज्जत को बचाया होगा,
उसने बेटी होने का फर्ज निभाया होगा...




No comments:

Post a Comment